fbpx
Saturday, February 15, 2025
spot_img

किस दिन आ रहा है अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का टीजर? बड़ा हिंट मिल गया | allu arjun south superstar film pushpa 2 teaser release date announce


किस दिन आ रहा है अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का टीजर? बड़ा हिंट मिल गया

पुष्पा 2 का पोस्टर

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा जब रिलीज हुई थी तो इस फिल्म ने साउथ इंडस्ट्री को बड़े पैमाने पर प्रमोट किया था. फिल्म हिंदी ऑडियंस को भी खूब पसंद आई थी और फिल्म ने देश के बाहर भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर काफी अपडेट आने शुरू हो गए हैं. फिल्म के दूसरे पार्ट का टीजर किस दिन रिलीज किया जाएगा इस बात की जानकारी सामने आ गई है.

कब आ रहा है फिल्म का टीजर?

फिल्म के टीजर की बात करें तो इसे लेकर अल्लू अर्जुन के मैनेजर ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर रिलीज से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए लिखा- ‘टीजर तो जन्मदिन के लिए फिक्स कर दिया गया है.’ ये जानकारी सामने आते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और फैंस इस खबर पर रिएक्ट करते भी नजर आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- अपडेट कन्फर्म करने के लिए अन्ना आपका शुक्रिया. एक दूसरे शख्स ने लिखा- 8 अप्रैल को सोशल मीडिया पर आग लगने वाली है. एक अन्य शख्स ने लिखा- आर्या का पार्ट 2 कब आएगा?

ये भी पढ़ें

बता दें कि अल्लू अर्जुन 8 अप्रैल को अपना 42वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. इस खास मौके पर वे फिल्म का टीजर रिलीज कर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं. ये तो मैनेजर ने एक हिंट दी है या यूं कहें कि लगभग बता ही दिया है कि फिल्म का टीजर कब आ रहा है. लेकिन अभी भी इसे लेकर फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

फिल्म के पहले पार्ट की बात करें तो इसमें रश्मिका मंदाना के अपोजिट अल्लू अर्जुन की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया. फिल्म का गाना श्रीवल्ली भी खूब चला. अब फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर लगातार नए-नए अपडेट आ रहे हैं. फिल्म का नया लुक भी आया है जो खूब वायरल हुआ था.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular