fbpx
Sunday, September 8, 2024
spot_img

कपिल शर्मा के शो पर ‘नकली हंसी’ हंसती हैं अर्चना पूरण सिंह? खुद उठाया राज से पर्दा | archana puran singh Reveals story behind her fake laughs the great indian kapil show


कपिल शर्मा के शो पर 'नकली हंसी' हंसती हैं अर्चना पूरण सिंह? खुद उठाया राज से पर्दा

शो में क्यों नकली हंसी हंसती हैं अर्चना पूरण सिंह?

कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने अपकमिंग शो को लेकर चर्चा में हैं. जल्द ही नेटफ्लिक्स पर उनका शो The Great Indian Kapil Show आने वाला है. पूरी टीम जोरों-शोरों से शो के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. इसमें अर्चना पूरण सिंह, कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर शामिल हैं. फिलहाल वो अपने शो को लेकर लगातार कई इंटरव्यूज दे रहे हैं. इस दौरान उनसे पूछा गया कि, आखिर क्यों वो शो में खराब जोक्स पर हंसती हैं. तो उन्होंने असली वजह बता दी.

दरअसल अर्चना पूरण सिंह अपनी हंसी को लेकर अक्सर ट्रोल होती रही हैं. उनका खूब मजाक उड़ाया जाता है. ‘द कपिल शो’ के दौरान कपिल भी उनसे इस टॉपिक पर हंसी मजाक करते दिखते हैं. लेकिन अब अर्चना ने खुलासा किया है कि, वो कभी भी किसी बुरे जोक्स पर नहीं हंसती हैं.

‘कपिल शो’ में नकली हंसी हंसती हैं अर्चना?

अर्चना पूरण सिंह ने बताया कि, उन्होंने कभी बुरे जोक्स को न ही एन्जॉय किया. न ही उसपर कभी हंसे हैं. दरअसल डायरेक्टर्स का सोचना था कि, उनकी हंसी किसी भी बुरे जोक्स को उठा सकती है. ऐसे में उन्होंने हर एपिसोड में एडिट करते हुए उनकी हंसी को वहां जोड़ दिया जाता था. दरअसल अर्चना पूरण सिंह कई सालों से कपिल शर्मा शो मे बतौर जज नजर आ रही हैं. उनसे पहले इस कुर्सी पर नवजोत सिंह सिद्धू बैठते थे.

ये भी पढ़ें

हालांकि, वो इसे दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी मानती हैं. क्योंकि हंसते-हंसते उन्हें पैसे कमाने को मिलता है. खैर, इस चक्कर में खूब ट्रोल भी हो चुकी हैं. कई सालों से इस हंसी पर ट्रोल होने के बाद उन्होंने बता दिया कि, वो असली हंसी नहीं है.

हाल ही में उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा,

”पिछले तीन सालों में आप देखेंगे, जब से हम शो कर रहे हैं. लेकिन अब हम नेटफ्लिक्स पर हैं. लोगों का पहले तक कहना था कि, ये बुरे जोक्स पर भी हंस देती हैं. ऐसे में मेकर्स का सोचना था कि, अगर किसी जोक में पंच नहीं है, तो अर्चना की हंसी जोड़ने से वो उठ जाएगा. पर हर बार ये काम नहीं करती थी. ऐसे में वो पंच तो उठा नहीं लेकिन इससे मैं ट्रोलिंग का शिकार हो गई. इस वजह से लोग सोचने लगे कि, ये तो पागल है, किसी भी बात पर बेवजह हंस पड़ती है.”



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular