इस दुनिया में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है…एक से बढ़कर एक टैलेंट यहां देखने को मिलता है. जिन्हें देखने के बाद कई बार लोग हैरान रह जाते हैं क्योंकि ये हुनर ऐसा होता है जो हर किसी के पास नहीं होता. लोगों का यही टैलेंट उन्हें दुनिया में दूसरों से बिल्कुल अलग बनाता है. ऐसा ही एक टैलेंट इन दिनों सारी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां एक शख्स ने सबसे अधिक समय तक लगातार मुंह से पानी निकालकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया है.
आपको ये बात भले ही सुनने में अजीब लग रही है लेकिन ये पूरी तरीके से एकदम सच है. इस बात की पुष्टी हाल में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने वीडियो शेयर कर की है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन के रहने वाले 35 साल के मा हुआ ने सबसे पहले एक बार में 4.5 पानी को पी लिया. इसके बाद वो लगातार पांच मिनट और 51.88 सेकंड तक किसी टंकी की तरह अपने से मुंह से पानी निकालते रहे. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?
यहां देखिए वीडियो
दरअसल इस रिकॉर्ड को पूरा करने के लिए शर्त ये थी कि पानी लगातार बिना रुके बाहर आना चाहिए और पानी मुंह से टपकाना नहीं चाहिए यानी पानी मुंह से एकदम नल की तरह बाहर आना चाहिए. इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए मा हुआ ने भी कुछ ऐसा ही किया और अपने नाम ये अनोखा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया. ये रिकॉर्ड इससे पहले इथियोपिया के किरुबेल यिल्मा ने 2016 में बनाया था, जिन्होंने घाना के डिक्सन ओपोंग उर्फ ”वाटरमैन” के रिकॉर्ड को तोड़ा था.
डॉक्टरों के मुताबिक इस प्रकिया को वाटर स्पाउटिंग कहते हैं. इस प्रकिया में पहले बड़ी मात्रा में पानी को पीना होता है और फिर मांसपेशियों पर कंट्रोल करके इसे पूरी तरह उगला जाता है. गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा शेयर किए इस वीडियो को तीन दिन के भीतर 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपना-अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं.