भारत रत्न देने का सम्मान समारोह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा. समारोह में भारत रत्न से जुड़े मेडल और प्रशस्ति पत्र इससे सम्मानित विभूतियों के परिवारजनों को सौंपा जाएगा. लालकृष्ण आडवाणी को छोड़कर अन्य चार विभूतियों को मरणोपरांत सम्मानित किया गया है, जाहिर है ये सम्मान उनके परिवार जन ही स्वीकार करेंगे. लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण के लिए नाम वापसी की आज अंतिम तिथि है. पहला चरण 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए होगा. बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत होने के बाद शव उनका अंतिम संस्कार करने के लिए बांदा से गाजीपुर ले जाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी को आज सुबह सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैलियों, रोड शो करने को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में आज सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस में अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत करेंगे. सीएम ब्रज की देहरी में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे. ज्ञानवापी को लेकर अखिलेश-ओवैसी से संबंधित मामले की सुनवाई होगी. दोनों नेताओं पर ज्ञानवापी के सर्वे के दौरान शिवलिंग जैसी आकृति के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. मामले में दोनों नेताओं पर मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर बहस चल रही है. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें