29 March Ka Kanya Rashifal: आपके साहस एवं पराक्रम में वृद्धि होगी. जिसका विरोधी भी लोहा मानेंगे. लोग आपके साहस एवं पराक्रम की सराहना करेंगे. भाई बहनों का सहयोग व सानिध्य मिलेगा. व्यापार में कड़ी मेहनत लाभकारी सिद्ध होगी. नौकरी में नौकर चाकर वाहन आदि का सुख बढ़ेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी आपको मिलेगी. जिससे समाज में आपका प्रभाव बढ़ेगा. भवन निर्माण के कार्य में संलग्न लोगों को कुछ विघ्न एवं बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. वाहन यकायक खराब हो सकता है. राजनीति में विरोधी कोई षड्यंत्र रच सकते हैं.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आपका आर्थिक पक्ष कुछ चिंताजनक रहेगा. व्यापार में अपेक्षित धन लाभ न होने से मन खिन्न रहेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में बाधा आ सकती है. नौकरी में स्थान परिवर्तन होने से आय प्रभावित होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. किसी विपरीत लिंग साथी पर अत्यधिक धन खर्च करेंगे.
कैसा रहेगा भावनात्मक पक्ष?
प्रेम प्रसंग में प्रगाढ़ता आएगी. प्रेम विवाह की योजना बन सकती है. प्रेम विवाह की योजना को आप अपने परिजनों के समक्ष रख सकते हैं. दांपत्य जीवन में आप दोनों पति पत्नी की कोई महत्वाकांक्षा पूरी होगी. संतान सुख उत्तम रहेगा. दूर देश से किसी परिजन का शुभ समाचार प्राप्त होगा.
कैसा रहेगा स्वास्थ्य?
स्वास्थ्य संबंधी किसी गंभीर समस्या से निजात मिलेगी. किसी ऑपरेशन के सफल होने के योग हैं. मौसमी रोग बुखार, पीठ दर्द, पेट दर्द आदि होने पर तुरंत इलाज कराएं. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी ना करें. यदि आवश्यक न हो तो यात्रा करने से बचें अन्यथा यात्रा में कुछ कष्ट एवं परेशानी हो सकती है.
आज के उपाय
धार्मिक पुस्तकों का दान करें. भगवान श्री कृष्ण जी की आराधना करें.