fbpx
Thursday, March 27, 2025
spot_img

RR vs DC Dream11 Prediction; जाने सवाई मानसिंह Stedium की पिच रिपोर्ट Today Match 9, IPL 2024

RR vs DC Dream11 Prediction: आईपीएल 2024 का 9वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह मेदान में खेला जाएगा। आईपीएल 2024 का 9वां मुकाबला में राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आज जयपुर के सवाई मानसिंह मेदान में आमने सामने होने वाले है।

राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हराया था। राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बानाए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाया था।

दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन पंजाब के खिलाफ बनाया था। पंजाब किंग्स ने 4 गेंदें शेष रहते हुए ही दिल्ली पर जीत दर्ज कर ली थी।

RR vs DC Match Details: मैच जानकारी

Series: Indian Premier League 2024 (IPL 2024)
Match: RR vs DC, 9th Match
Venue: Sawai Mansingh Stadium, Jaipur
Match Start Time: 7:30 PM IST – Thursday, 28 Mar 2024
TV Channel: Star Sports Network
Live Streaming: JioCinema app

RR vs DC Pitch Report: पिच रिपोर्ट

सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को सहायता प्रदान करती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन रहने वाला है, जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस पिच में बल्लेबाजों को ज्यादा लाभ नहीं मिल पाता है। यह पिच जयपुर में मोजूद है,

RR vs DC Head to Head Records: हेड टू हेड रिकॉर्ड की जानकारी

अब तक इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 27 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा बार जीत दर्ज की है और 14 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स 13 मैचों में विजयी रही है अभी तक। हालाँकि, आज देखना होगा की कॉनसी टीम आज इस मुकाबले में अपनी जीत दर्ज करती है।

Total Match 27
RR Won 14
DC Won 13

सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम मोसम की जानकारी

बात करे मोसम की तो आज सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम जो की जयपुर में है। वो आज के दिन बिल्कुल साफ रहने वाला है। बारिश का होना बिल्कुल भी संभावित नहीं है। जबकि यहाँ आपको थोड़ी गर्मी लग सकती है।

Raed More:- Today Match Pitch Report in Hindi: आज का आईपीएल मैच ओर पिच रिपोर्ट को जानकारी 

RR vs DC Dream11 Prediction: संभावित प्लेइंग 11 क्या होगा

राजस्थान रॉयल्स (RR):

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

दिल्ली कैपिटल्स (DC):

डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमीत कुमार, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद

RR vs DC Dream 11 Fantasy Suggestions: आईपीएल 2024 के 9वें मुकाबले के लिए टीम

RR vs DC Dream 11 Head to Head: ड्रीम 11 हेड टू हेड

विकेटकीपर– संजू सैमसन, ऋषभ पंत

बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल, डेविड वॉर्नर, शाई होप, ध्रुव जुरेल

ऑलराउंडर– रियान पराग, अक्षर पटेल

गेंदबाज– कुलदीप यादव, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट

Captain (कप्तान) First Choice- यशस्वी जायसवाल

Captain (कप्तान) Second Choice- संजू सैमसन

Vice Captain (उप-कप्तान) First Choice- कुलदीप यादव

Vice Captain (उप-कप्तान) Second Choice- डेविड वॉर्नर

RR vs DC Dream 11 Grand League: ड्रीम 11 ग्रैंड लीग

RR vs DC Dream11 Prediction
RR vs DC Dream11 Prediction
Roles Players
Wicket-Keepers Jos ButtlerSanju Samson (C)
Batters David Warner (VC)Yashasvi Jaiswal
All-Rounders Mitchell MarshAxar PatelRiyan Parag
Bowlers Yuzvendra ChahalTrent BoultKuldeep YadavKhaleel Ahmed
Captain Sanju Samson (C)
Vice-Captain David Warner (VC)

RR vs DC में किसकी जीत पक्की है

दिल्ली की टीम को देखकर यह लगता है की आज के इस मुकाबले में राजस्थान की टीम उनके ऊपर भारी पड़ सकती है । क्योंकि राजस्थान की टीम बल्लेबाजी के साथ ही अच्छे टॉप क्लास के बॉलर भी है। ओर इसके अलावा जयपुर राजस्थान का होम ग्राउन्ड भी है। जिस वजह से राजस्थान टीम का जितना ज्यादा हो सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने आपको RR vs DC Dream11 Prediction; जाने सवाई मानसिंह Stedium की पिच रिपोर्ट Today Match 9, IPL 2024 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ में जरूर शेयर करे। ओर हमारे Facebook पेज को जरूर फॉलो करे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular