fbpx
Wednesday, December 4, 2024
spot_img

Mukhtar Ansari Dies: 5 डॉक्टरों का पैनल करेगा मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम, वीडियोग्राफी भी होगी | Gangster-Politician Mukhtar Ansari Dies Of heart attack At 63 Live update


  • 29 Mar 2024 12:25 AM (IST)

    पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू, यूपी पुलिस का सड़कों पर फ्लैग मार्च

    मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. यूपी पुलिस सड़कों पर फ्लैग मार्च कर रही है.

  • 29 Mar 2024 12:11 AM (IST)

    गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के घर पर जुट रहे समर्थक

    मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बड़ी संख्या में लोग गाजीपुर पहुंच रहे हैं. मुख्तार अंसारी के घर पर समर्थक जुट रहे हैं.

  • 29 Mar 2024 12:09 AM (IST)

    लखनऊ: सीएम योगी के आवास पर चल रही बैठक खत्म

    मुख्तार अंसारी की मौत के बाद लखनऊ में सीएम योगी के आवास पर चल रही बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

  • 29 Mar 2024 12:05 AM (IST)

    5 डॉक्टरों का पैनल करेगा मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम

    मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम होगा. बताया जा रहा है कि 5 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा. इस दौरान वीडियोग्राफी भी होगी.

  • 29 Mar 2024 12:03 AM (IST)

    हाई कोर्ट के जजों की निगरानी में इसकी जांच हो- पप्पू यादव

    टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा कि मुख्तार अंसारी का इलाज ठीक से नहीं हुआ. हाई कोर्ट के जजों की निगरानी में इसकी जांच हो. सरकार संवौधानिक दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रही है.

  • 28 Mar 2024 11:56 PM (IST)

    सपा ने मुख्तार अंसारी की मौत पर जताया दुख

    समाजावादी पार्टी ने मुख्तार अंसारी की मौत पर दुख जताया है. पार्टी ने लिखा, पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल दुखद है…ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि.

  • 28 Mar 2024 11:46 PM (IST)

    तेजस्वी यादव ने मुख्तार की मौत को बताया अमानवीय

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्तार की मौत पर दुख जताया है. तेजस्वी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,
    यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला. परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. ये न्यायसंगत और मानवीय नहीं है. संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.

  • 28 Mar 2024 11:46 PM (IST)

    मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी में हाई अलर्ट, पुलिस कर रही फ्लैग मार्च

    माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया है. पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. बता दें कि जेल में हार्ट अटैक आने के बाद उसे बांदा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था.

  • 28 Mar 2024 11:42 PM (IST)

    आज रात ही हो जाएगा मुख्तार का पोस्टमॉर्टम, परिवार रहेगा मौजूद

    आज रात में ही मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमॉर्टम कर दिया जाएगा. इस दौरान उसका परिवार भी मौजूदा रहेगा. आज रात 2:30 बजे मुख्तार का परिवार बांदा अस्पताल पहुंचेगा. परिवार के सामने पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद पार्थिव शरीर को गाजीपुर ले जाया जाएगा. रूट प्लान तैयार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि काफिले में 26 गाड़ियां होंगी.

  • 28 Mar 2024 11:37 PM (IST)

    मुख्तार की मौत पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

    कांग्रेस ने मुख्तार अंसारी की मौत की जांच की मांग की है.

  • 28 Mar 2024 11:36 PM (IST)

    न्याय को दफन कर देने जैसा…मुख्तार अंसारी की मौत पर पप्पू यादव

    मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या है. क़ानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है.

  • 28 Mar 2024 11:23 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा

    मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.





  • RELATED ARTICLES
    - Advertisment -spot_img

    Most Popular