गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. दरअसल, बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उसे बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. उल्टी और बेहोशी की शिकायत के बाद गुरुवार रात करीब 8:25 बजे मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. 9 डॉक्टरों की टीम उलके इलाज में जुटी थी लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. मुख्तार की मौत के बाद पूरे मेडिकल कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि रात 2.30 बजे मुख्तार के शव का शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. परिवार के सामने उसके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. मुख्तार की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. पढ़ें इससे जुड़े अपडेस्ट…
LIVE NEWS & UPDATES