fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को शाम 8:25 पर लाया गया था मेडिकल कॉलेज, हार्टअटैक से गई जान | Mukhtar Ansari admitted to medical college at 8:25 pm died due to heart attack.


Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को शाम 8:25 पर लाया गया था मेडिकल कॉलेज, हार्टअटैक से गई जान

मुख्तार अंसारी की मौत

मुख्तार अंसारी को गुरुवार शाम 8:25 पर बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मुख्तार को उल्टी की शिकायत थी और वह पूरी तरह बेहोश था. कई डॉक्टरों की टीम लगातार उसे बचाने के प्रयास में जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.

मुख्तार अंसारी की मौत पर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि 63 साल के मुख्तार अंसारी को 8:25 बजे इमरजेंसी में भर्ती कराने के बाद 9 डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया. पहले मुख्तार को आईसीयू में रखा गया और उसके बाद हालत गंभीर होने पर कार्डियक केयर यूनिट यानी सीसीयू में शिफ्ट किया गया. यहां हार्टअटैक की वजह से मरीज की मौत हो गई.

सीएम आवास पर चल रही बैठक

मुख्तार अंसारी के बांदा मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक से इंतकाल होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर कानून व्यवस्था को लेकर अहम बैठक चल रही है. इसमें डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि बैठक में सीएम ने प्रदेश में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न होने देने के निर्देश दिए हैं.

26 मार्च को भी कराया गया था भर्ती

मुख्तार अंसारी को इससे पहले 26 मार्च को भी गंभीर हालत में सुबह 3 बजकर 55 मिनट पर बांदा जेल से मेडिकल कॉलेल लाया गया था. उस समय मुख्तार अंसारी को पेट दर्द की शिकायत बनाई गई थी. सुबह होते होते ये बात फैल गई थी की मुख्तार अंसारी को आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है. गाजीपुर से मुख्तार का परिवार भी बांदा पहुंचा था हालांकि उनकी मुलाकात नहीं हो सकी थी.

यूपी के सभी जिलों में धारा 144

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मुख्तार अंसारी की मौत के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है. बांदा मेडिकल कॉलेज में 17 थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है. अस्पताल के बाहर अर्धसैनिक बल तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा मऊ गाजीपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी तैनात है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular