बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. गुरुवार शाम करीब साढ़े 8 बजे मुख्तार की तबीयत खराब होने के बाद रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. मुख्तार को उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया था जहां 9 डॉक्टरों की टीम उनका इलाज करने में जुटी हुई थी. हालांकि डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद कार्डियक अरेस्ट से मुख्तार की मौत हो गई. मुख्तार की मौत पर कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष ने कहा कि ये फैसला भगवान ने अपनी अदालत में किया है.
कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने Tv9 से बातचीत में मुख्तार की मौत पर कहा कि अपराधी तो अपराधी ही होता है. बता दें कि गाजीपुर में 29 नवंबर 2005 को मोहम्मदाबाद से तत्कालीन बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय सहित कुल 7 लोगों को गोलियों से छलनी कर दिया गया था. इस हत्या को चुनावी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया था. इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी और अफजाल को आरोपी बनाया गया था.
खबर अपडेट हो रही है…