fbpx
Sunday, October 6, 2024
spot_img

IPL 2024: ऋषभ पंत ने तोड़ी हदें, आउट होने के बाद पर्दे पर दे मारा बैट, देखें Video | rishabh pant smashed bat on curtains after dismissal video rr vs dc ipl 2024 match 9


IPL 2024: ऋषभ पंत ने तोड़ी हदें, आउट होने के बाद पर्दे पर दे मारा बैट, देखें Video

ऋषभ पंत ने खो दिया आपा (फोटो-एएफपी)

राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन जारी है. पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को एकतरफा अंदाज में हराने वाली ये टीम दिल्ली कैपिटल्स पर भी भारी पड़ी. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए और जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 173 रन ही बना सकी. दिल्ली की टीम की हार की कई वजह रही लेकिन इस हार के बड़े जिम्मेदार कप्तान ऋषभ पंत भी रहे. दिल्ली को जब तेज रन रेट से रन बनाने थे तो ऋषभ पंत 107 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना सके और जब वो आउट हुए तो उन्होंने एक ऐसा काम कर दिया जिसके लिए आईपीएल में सजा भी मिल सकती है.

ऋषभ पंत ने क्या किया?

ऋषभ पंत 14वें ओवर में आउट हुए और उनका विकेट लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लिया. पंत ने गेंद को कट करने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों में समा गई. इसके बाद पंत काफी गुस्से में पवेलियन की ओर गए और बाउंड्री लाइन के बाहर जाते ही उन्होंने साइड पर लगे पर्दों पर बैट दे मारा. पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पंत ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो अपने आउट होने से काफी निराश थे. वो जानते थे कि दिल्ली की जीत के लिए उनका विकेट पर टिकना जरूरी था लेकिन ऐसा हो ना सका. इसका खामियाजा दिल्ली को भुगतना भी पड़ा और ये टीम 12 रनों से मैच हार गई.

मैच गंवाने के बाद क्या बोले पंत?

ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा कि वो इस नतीजे से काफी निराश हैं. हालांकि उन्होंने ये कहा कि हम इस हार से सीख सकते हैं. पंत ने कहा कि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. मार्श और वॉर्न ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन हमने मिडिल ओवर्स में विकेट गंवा दिए और फिर हमारे लिए रन ज्यादा हो गए. उम्मीद है कि हम अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular