ईद के मौके पर दें खास ईदी
रमजान का पाक महीना चल रहा है ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं. रमजान खत्म होते ही मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार ईद आता है जिसका वह पूरे महीने बेसब्री से इंतजार करते हैं. वैसे तो पूरे महीने ईद की तैयारी चलती रहती है जिसमें कपड़ों की शॉपिंग से लेकर गिफ्ट आइटम, घर के सामानों की खरीदारी भी शामिल होती है. ईद वाले दिन लोग आपस में ईदी देते हैं जिसमें वह अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को कुछ अच्छी चीजें गिफ्ट करना चाहते हैं. अगर आप भी अपने परिवार के लोगों को ईदी देना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है तो यहां बताए गए टिप्स से आइडिया ले सकते हैं.
रमजान के महीने में बाजार की रौनक और चका-चौंद बढ़ जाती है, इस दौरान कई दुकानों में फैंसी गिफ्ट आइटम भी देखने को मिलते हैं. इन महंगे गिफ्ट आइटम की जगह आप अपने परिवार वालों को अपने हाथ से तैयार करके चीजें गिफ्ट कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास समय की कमी है तो आप यहां बताए गए गिफ्ट आइटम की खरीदारी कर सकते हैं.
1.परफ्यूम या इत्र
अगर आपके परिवार में कोई ऐसा है जिसे परफ्यूम या इत्र लगाना बहुत पसंद है तो उनके लिए कोई फैंसी परफ्यूम खरीद सकते हैं. इसमें कई वैरायटी मिल जाती है, ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगह से आप खरीदारी कर सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने बजट के हिसाब से परफ्यूम खरीद सकते हैं.
2.ड्राई फ्रूट्स का डिब्बा
अपने परिवार को हमेशा सेहतमंद देखना चाहते हैं तो उनके लिए आप एक ड्राई फ्रूट्स का डब्बा खराद सकते हैं. ये सेहत के लिए तो अच्छी है ही साथ ही इशे आप लंबे समय तक स्टोर करके रख सकते हैं क्योंकि ये जल्दी खराब नहीं होते हैं. ड्राई फ्रूट के डब्बे को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप बाजार में मिलने वाले फैंसी बॉक्स में इन्हें पैक करवा सकते हैं.
3.मेकअप किट
लड़कियों को मेकअप करना बहुत पसंद होता है इसलिए घर की महिलाओं या बहनों या फिर अपनी सहेली को आप मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप उन्हें ज्वेलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं. जरूरी नहीं कि ज्वेलरी सोने या चंदी की हो आप उन्हें आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं. महिलाओं को इस तरह के गिफ्ट बहुत पसंद आते हैं. इसमें आप उन्हें पेंडेंट, झुमके, ब्रेसलेट, पायल शामिल कर सकेत हैं. अगर आप उन्हें मेकअप प्रोडक्ट गिफअट करने का सोच रहे हैं तो ब्रांड का ही मेकअप खरीदें. लोकल मेकअप प्रोडक्ट लगाने से उनकी स्किन खराब हो सकती है.