29 March Ka Kark Rashifal: पूर्व से किए गए प्रयासों का लाभ प्राप्त होगा. अपने ऊपर अधिक भरोसा रखें. कार्यक्षेत्र में योजना बद्ध रूप से कार्य संचालन करना शुभ रहेगा. साझेदारी के रूप में व्यापार करने के योग बन सकते हैं. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति को अपने सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल युक्त व्यवहार करने से नई आशा की कारण जागेगी. इधर-उधर की बातों में विरोधियों के साथ सावधानी पूर्वक व्यवहार करें. कार्य क्षेत्र में भाग्य का सितारा चमकेगा.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आर्थिक मामला में पूर्ण सफलता मिलेगी. व्यापार में गुप्त शत्रु द्वारा हानि पहुंचाई जा सकती है. व्यर्थ के झगड़े झमेलों में ना पड़े. नवीन संपत्ति के क्रय विक्रय के संबंध में योजना बन सकती है. वाहन आदि खरीदने के लिए आपके मन में तत्परता बढ़ेगी. आर्थिक मामलों में सकारात्मक सोच से कोई अच्छा निर्णय लेना हितकर रहेगा.
कैसा रहेगा भावनात्मक पक्ष?
घर गृहस्थी की समस्या सुलझेंगे. प्यार प्रीति का चक्कर चलेगा. तथा प्रियजन से कहीं दूर जाना पड़ सकता है .अपने प्रेमजन के साथ कुछ समस्याएं हो सकते हैं. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच पहले से चले आ रही गलतफहमियां कम होगी. पारिवारिक मामलों को लेकर समझदारी से काम लें. सकारात्मक सोच है.
कैसा रहेगा स्वास्थ्य?
आजकल क्षेत्र में अथवा घर परिवार में अनावश्यक भाग दौड़ करनी पड़ेगी. जिससे शारीरिक एवं मानसिक कष्ट हो सकता है. खाने पीने की वस्तु में विशेष रखें. पेट, गले से संबंधित बीमारियों के प्रति सावधान रहे. मानसिक रूप से आप समानता शांति का अनुभव करेंगे.
आज के उपाय
रामचरितमानस का पाठ करें अथवा कराएं.