fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

Balrampur: गले में रस्सी डाली, जब तक मरा नहीं खींचती रहीं… गर्लफ्रेंड ने दोस्त संग मिल बॉयफ्रेंड को मारा | Girlfriend killed boyfriend with her friend with a rope In Chhattisgarh’s Balrampur


Balrampur: गले में रस्सी डाली, जब तक मरा नहीं खींचती रहीं... गर्लफ्रेंड ने दोस्त संग मिल बॉयफ्रेंड को मारा

गर्लफ्रेंड ने दोस्त संग मिल बॉयफ्रेंड को मारा

हाल ही में होली बीती है. ये दिन बेहद शुभ माना जाता है. भाईचारे और प्यार का त्योहार पूरे देश ने धूमधाम से मनाया. लेकिन छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में इस होली के दिन कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया. बलरामपुर में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की जान ले ली… लेकिन ये किसी अफेयर के चलते नहीं हुआ, बल्कि इसका कारण कुछ और था.

बलरामपुर के मरियम पारा के एक घर में 18 साल के छात्र की लाश मिली थी जिस मामले पर बलरामपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने मृतक की प्रेमिका और उसकी नाबालिक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन जब घटना की वजह सामने आई तो सब हैरान रह गए. पुलिस ने बताया कि युवक जबरन रेप करने की कोशिश कर रहा था उसी दौरान दोनों ने मिलकर नायलॉन की रस्सी उसके गले में फंसा कर खींच दी जिसके वजह से युवक की मौके पर मौत हो गई.

युवक की बहन को आया फोन

जानकारी के मुताबिक पुटसुरा गांव निवासी 18 साल का वीरेंद्र यादव अपनी बहन पुनीता यादव के साथ बलरामपुर शहर के मरियम पारा में रहकर कॉलेज की पढ़ाई करता था. वहीं बीते मंगलवार के दिन दोपहर उसकी बहन को एक युवक ने फोन कर बताया कि उसका भाई बेहोशी की हालत में किसी युवती के घर के बाहर पड़ा है. इसके बाद मृतक की बहन मौके पर पहुंची और अपने भाई को लोगों की मदद से हॉस्पिटल लेकर पहुंची. लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की जानकारी मृतक की बहन को दी गई. मामले की सूचना मिलते हैं एसडीओपी बलरामपुर और कोतवाली थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

जबरन दुष्कर्म की कोशिश… और एक कत्ल

मृतक की प्रेमिका ने बताया कि उसका मृतक वीरेंद्र यादव के साथ काफी दिनों से लव अफेयर चल रहा था और वो अक्सर फोन से बातचीत किया करते थे. वहीं बीते होली के दिन मृतक उसके रूम पर आया और देखा कि रूम पर उसकी प्रेमिका के साथ उसकी सहेली भी है. अपनी प्रेमिका की दोस्त को देखकर मृतक की नियत बिगड़ गई उसने दोनों के साथ जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश की. जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का मृतक की प्रेमिका ने विरोध किया लेकिन मृतक युवक नहीं माना, जिससे आक्रोशित होकर दोनों ने घर में रखें नायलॉन की रस्सी को उसके गले में डालकर खींच दिया जिससे युवक की दम घुटने से मौत हो गई.

मृतक वीरेंद्र यादव की लाश को प्रेमिका और उसकी सहेली ने घर के बाहर रख दिया था. उसके बाद दोनों कमरे में चले गए. मंगलवार सुबह उन्होंने देखा की लाश जस की तस वहीं पर पड़ी है. तभी एक युवक ने युवक को देखा और उसकी बहन को फोन किया और पूरा मामला सामने आया.

रिपोर्ट- बृजेंद्र कुमार/बलरामपुर



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular