fbpx
Wednesday, December 4, 2024
spot_img

72 लाख का सोना, 22 करोड़ की दौलत, 3 बड़े बैंकों में खाता, कुछ ऐसी थी मुख्तार अंसारी की फाइनेंशियल कुंडली | Mukhtar Ansari Death Left Gold To Real Estate Multi Crore Net Worth Assets Behind


72 लाख का सोना, 22 करोड़ की दौलत, 3 बड़े बैंकों में खाता, कुछ ऐसी थी मुख्तार अंसारी की फाइनेंशियल कुंडली

मुख्तार अंसारी की करोड़ों में है संपत्ति Image Credit source: Getty

देश की आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले राजनीतिक खानदान का एक वारिस, जो बाद में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में दहशत का पर्याय बन गया, यानी मुख्तार अंसारी, जिसकी अब मौत हो चुकी है. कुछ दिन पहले ही बांदा जेल में उसकी तबीयत बिगड़ी और हार्ट अटैक आया था. गुरुवार को बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये बाहुबली नेता अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गया है, जिसमें गोल्ड से लेकर रियल एस्टेट तक शामिल है.

मुख्तार अंसारी ने उत्तर प्रदेश की मऊ विधानसभा से 5 बार चुनाव लड़ा और एक बार भी हार नहीं देखी. इसके अलावा उसने लोकसभा के भी कई चुनाव लड़े. अपना आखिरी चुनाव उसने 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा का लड़ा और उसके बाद परिवार के लोगों को अपनी राजनीतिक विरासत सौंप दी. इसी चुनाव के दौरान उसने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया, जो गोल्ड से लेकर रियल एस्टेट तक में उसके निवेश के बारे में जानकारी देता है.

बीमा, बैंकों में खाते और गोल्ड से बनाई संपत्ति

अगर मुख्तार अंसारी के 2017 के चुनावी एफिडेविट को देखें तो उसके और उसके परिवार के सदस्यों के देश के 3 बड़े बैंकों में खाते थे. इसमें उसका एकमात्र खाता एसबीआई में था, जबकि पत्नी के खाते एसबीआई के अलावा स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और एचडीएफसी बैंक में हैं. वहीं बच्चों के खाते आईसीआईसीआई बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में भी हैं.

ये भी पढ़ें

साल 2017 में ही इन सब खातों में मिलाकर उसके परिवार के पास 10.61 लाख रुपए की नकदी जमा थी. साथ ही एलआईसी की पॉलिसी में भी 1.90 लाख रुपए का निवेश था. जबकि 3.45 लाख रुपए उस वक्त उसके पास नकद थे.

अगर गोल्ड इंवेस्टमेंट पर नजर डालें, तो उस वक्त पर टोटल 72 लाख रुपए का सोना उसके परिवार के पास था. वहीं एनपी बोर रिवॉल्वर, शॉर्ट गन, राइफल इत्यादि मिलाकर कुल 27.50 लाख रुपए के हथियार उसके परिवार के पास हैं.

जमीनों, इमारतों से खड़ी की करोड़ों की संपत्ति

मुख्तार अंसारी की कुल संपत्ति अगर 22 करोड़ रुपए की है, तो उसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी करीब 20 करोड़ रुपए रियल एस्टेट की है. अगर उसके 2017 के चुनावी हलफनाम को देखें तो मुख्तार अंसारी और उसकी पत्नी के नाम पर करीब 3.23 करोड़ रुपए की एग्रीकल्चर लैंड है. इसके अलावा 4.90 करोड़ रुपए की नॉन-एग्रीकल्चर लैंड भी उसके परिवार के पास है.

सिर्फ भूमि ही नहीं, गाजीपुर से लखनऊ तक उसके परिवार के पास एक से बढ़कर एक कमर्शियल बिल्डिंग का मालिकाना हक है, जिसकी 2017 में वैल्यूएशन 12.45 करोड़ रुपए थी. वहीं उसके परिवार के पास कई रेजिडेंशियल बिल्डिंग का मालिकाना हक भी है, जिसकी टोटल वैल्यू उस समय 1.70 करोड़ रुपए थी.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular