fbpx
Saturday, October 5, 2024
spot_img

रणबीर कपूर की Animal Park के लिए अभी इतने साल और करना होगा इंतजार, क्या बॉबी देओल फिर बनेंगे विलेन? | Sandeep Reddy vanga to start shoot of ranbir kapoor animal park in 2026


रणबीर कपूर की Animal Park के लिए अभी इतने साल और करना होगा इंतजार, क्या बॉबी देओल फिर बनेंगे विलेन?

‘एनिमल पार्क’ के लिए कितना इंतजार करना होगा?

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने बीते साल ‘एनिमल’ से खूब भौकाल काटा. फिल्म साल के आखिरी महीने में आई और बॉक्स ऑफिस पर छा गई. रणबीर कपूर की पिक्चर ने 915 करोड़ का कारोबार किया था. हालांकि, तभी से ‘एनिमल पार्क’ के चर्चे शुरू हो गए. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और अनिल कपूर समेत कई सितारे नजर आए थे. खैर, इस पिक्चर ने कई सितारों का डूबता करियर संवारा है.

फिलहाल रणबीर कपूर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं. जो है ‘रामायण’. ये तीन पार्ट में आने वाली है. इसके बाद उनके खाते में भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ भी है. लेकिन अब पता लग गया है कि, संदीप रेड्डी वांगा ‘एनिमल पार्क’ की शूटिंग कब शुरू करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें

कब शुरू होगी Animal Park की शूटिंग?

संदीप रेड्डी वांगा इस वक्त अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. बीते दिनों पता लगा था कि, प्रभास की ‘स्पिरिट’ के चक्कर में रणबीर कपूर की ‘एनिमल पार्क’ को आगे खिसका दिया गया है. दरअसल वो स्पिरिट पर काम शुरू कर भी चुके हैं. फिलहाल फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. इसी साल दिसंबर तक पिक्चर फ्लोर पर आ सकती है. हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि, ‘स्पिरिट’ के बाद संदीप रेड्डी वांगा अल्लू अर्जुन की फिल्म पर काम शुरू नहीं करेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, उनका अगला प्रोजेक्ट ‘स्पिरिट’ के बाद Animal Park होगा. ऐसा कहा जा रहा है कि, वो इसकी स्क्रिप्ट पर काम भी शुरू कर चुके हैं.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular