मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो)
मुख्तार अंसारी की मौत पर वकील रणधीर सिंह ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. रणधीर सिंह का दावा है कि मुख्तार अंसारी को स्लो पॉइजन दिया जा रहा था. ये स्लॉ पॉइजन उन्हें दूध में दिया जा रहा था. वकील का दावा है कि मुख्तार अंसारी ने खुद उन्हें ये बात बताई थी.
माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उन्हें उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था. पहले मुख्तार अंसारी को आईसीयू में रखा गया और बाद में कार्डियक केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. मुख्तार के इंतकाल की सूचना के बाद वकील रणधीर सिंह ने Tv9 से बातचीत की और मुख्तार को जहर दिए जाने का आरोप लगाया.
वकील ने ये कहा
Tv9 से बातचीत में मुख्तार अंसारी के वकील रहे रणधीर सिंह ने दावा किया कि मुख्तार को लगातार स्लॉ पॅाइजन दिया जा रहा था. वकील के मुताबिक पिछली बार भी जब उन्हें तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज लाया गया था तब मेरी मुलाकात हुई थी वकील के मुताबिक मुख्तार अंसारी ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि उन्हें दूध में जहर दिया जा रहा है. इसके बाद एमपीएमएलए कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र भी दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि मुख्तार अंसारी को स्लो पॉइजन दिया जा रहा है. इसके अलावा कोर्ट से ये अपील भी की गई थी कि वह जेल अधीक्षक व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को मुख्तार अंसारी का ठीक से इलाज करने का आदेश दे.
कोर्ट है, देखते हैं आगे क्या होता है?
वकील रणधीर सिंह ने कहा कि कोर्ट है, देखते हैं आगे क्या होता है? जब उनसे मुख्तार के परिवार के बारे में पूछा गया तो वकील रणधीर सिंह ने बताया कि गाजीपुर से मुख्तार अंसारी का परिवार निकल चुका है, जो देर रात तक बांदा पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्तार अंसारी के बेटे, भाई समेत सभी लोग आ रहे हैं. देर रात तक वह यहां पहुंचेंगे.