पॉलिटिकल रिएक्शन मुख्तार अंसारी Image Credit source: Social Media
जेल में बंद माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत अचानक खराब होने पर उन्हें जेल प्रशासन द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. हालांकि सूचना मिलते ही नौ डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लग गई लेकिन वो सभी मिलकर भी मुख्तार की जान नहीं बच सके.
हालांकि उनके राजनैतिक सफर की बात की जाए तो मुख्तार अंसारी लगातार किसी एक दल से चुनाव नहीं लड़े. यही कारण है कि राजनीति को करीब से जानने वाले लोग उन्हें अच्छा विज्ञानी मानते थे. कहते हैं वो अपना पाला परिस्थितियों के हिसाब से बदलते थे और अपनी जीत सुनिश्चित करने के माहिर खिलाड़ी माने जाता हैं. राजनैतिक पंडितों की माने तो उनकी लगातार जीत के पीछे भी उनकी यही रणनीति काम किया करती थी. अब जैसे ही उनके मौत की खबर सामने आई इसके बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजनैतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आना शूरू हो गई है. पूर्व विधायक की मौत पर समाजवादी पार्टी ने दुख जताया है.
यहां देखिए राजनैतिक पार्टी और राजनेताओं के ट्वीट
पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो।
विनम्र श्रद्धांजलि !
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 28, 2024
अति का अंत अति भयानक होता है…सुधांशु त्रिवेदी
कहते हैं अति का अंत अति भयानक होता है…
कुख्यात डॉन या यू कहें समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को 40 सालों तक कोई अदालत कोई कानून उसे सजा नहीं दे पाया और उस पर कुल 61 मामले दर्ज रहे
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी बीते 4 दशकों तक अपराध की दुनिया का बड़ा नाम रहा, pic.twitter.com/wbZz6cRwTS— Dr. Sudhanshu Trivedi Satire (@Sudanshutrivedi) March 28, 2024
पप्पू यादव का ट्वीट
पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की
सांस्थानिक हत्याक़ानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को
दफन कर देने जैसा है।— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 28, 2024
तेजस्वी बोले- संवैधानिक हत्या
यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 28, 2024