मछली पकड़ने गए शख्स के साथ हुआ खेल Image Credit source: pixabay
इंटरनेट की दुनिया में आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिन्हें ना सिर्फ लोगों द्वारा देखा जाता है. इन्हें देखने के बाद कई बार जहां हंसी आती है तो वहीं कई बार हम लोग हैरान रह जाते हैं. इन वीडियोज को सिर्फ देखा नहीं जाता बल्कि लोगों द्वारा जमकर शेयर भी किया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आप लोग हैरान रह जाएंगे.
नदी में मछली पकड़ना सीधा-सीधा किस्मत का खेल होता है, यहां अगर आपकी किस्मत सही रही तो आपके हाथ मछली लग सकती है और इसकी कोई गारंटी भी नहीं है कि मछली फंस ही जाए कई दफा मछली के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. लेकिन अगर आपकी किस्मत ने आपका साथ नहीं तो आपके हाथ अलग ही जीव लग सकता है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां मछली पकड़ने गए शख्स के साथ खेल हो गया.
यहां देखिए वीडियो
Always test the water before swimming pic.twitter.com/jYrJjAdCdN
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) March 28, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने नदी के भीतर कांटा डालता है और थोड़ी देर होल्ड रखने के बाद वह रॉड को वापस खींच लेता है. तभी अचानक पानी में एक बहुत बड़ा जीव कुछ पल के लिए दिखता है, पर फिर गायब हो जाता है. हालांकि वीडियो इतनी तेजी से आगे बढ़ता है कि कुछ समझ नहीं आता, लेकिन उसका साइज देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो एक मगरमच्छ है और वो फिर वो देखते ही देखते मगरमच्छ पानी में गायब हो जाता है.
इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ ये नजारा वाकई काफी ज्यादा भयानक है. एक ने कहा कि नजारा तो खूबसूरत लग रहा है, लेकिन ऐसे मौकों के लिए हम लोगों को तैयार रहना चाहिए.’ इसके अलावा और भी यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.