fbpx
Sunday, September 8, 2024
spot_img

जयपुर में 6 अप्रैल को जारी होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र, सोनिया राहुल की होगी जनसभा | Congress manifesto, released in Jaipur, on April 6, Sonia Rahul public meeting,


जयपुर में 6 अप्रैल को जारी होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र, सोनिया-राहुल की होगी जनसभा

जयपुर में 6 अप्रैल को जारी होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र (फाइल/PTI)

लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. पहले चरण के नामांकन के बाद प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है. इसी क्रम में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी जयपुर एक जनभा को संबोधित करेंगी. इसमें कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.

सोनिया के दौरे को लेकर गुरुवार को पीसीसी वॉर रूम में वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की इस बैठक में 6 लोकसभा क्षेत्रों के नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में सोनिया गांधी के दौरे को लेकर चर्चा हुई. कहा जा रहा है कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी सहित और भी कई वरिष्ठ नेता भी जयपुर दौरे पर आ सकते हैं.

उम्मीदवारों की मांग पर होंगी रैलियां

नेताओं की रैली और रोड शो लोकसभा उम्मीदवारों की मांग के हिसाब से तय किए जा रहे हैं. बैठक के बाद नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने अभी पहले चरण की नामांकन रैलियों में स्थानीय नेताओं को ही बुलाया था. नामांकन रैलियों में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट गए. लेकिन अब चुनाव और नजदीक आ रहा है. इसको देखते हुए, चुनाव प्रचार के लिए राष्ट्रीय नेताओं को भी बुलावा भेजा जा रहा है. कहा जा रहा है एक या दो दिन में सभी बड़े नेता राजस्थान में प्रचार अभियान करते हुए दिखाई देंगे. पार्टी ने इस बार चुनाव प्रचार की रणनीति में कई बदलाव किये है. कांग्रेस इस बार ज्यादा से ज्यादा सभाओं की जगह उम्मीदवारों के क्षेत्र को कवर करने पर लगा है.

ये भी पढ़ें

सुदर्शन रावत के टिकट पर तोड़ी चुप्पी

बैठक के बाद रंधावा, डोटासरा और गहलोत ने बैठक में हुई चर्चा की जानकारी देते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सभी का कहना है मोदी सरकार को हराने के लिए हमें चुनाव लड़ने से भी पीछे हटना पड़े तो हम तैयार हैं. राजसमंद प्रत्याशी सुदर्शन रावत के टिकट वापसी पर कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें जिताऊ उम्मीदवार मानते हुए नाम प्रस्तावित किया था. हालांकि उन्होंने अपनी व्यापारिक व्यस्तताओं के चलते अपनी असहमति दर्ज की है. किसी अन्य को टिकट देने के लिए कहा है. अभी उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार नहीं किया है. वो कांग्रेस के साथ खड़े हैं. यह मामला कांग्रेस आलाकमान के पास लंबित है, इस बारे में जल्द फैसला होगा. राजस्थान में अंडरकरंट चल रहा है और इस बार प्रदेश ही नहीं, देश भर में बड़ा बदलाव नजर आएगा.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular