शरीर पर दाने निकलना एक आम समस्या मानी जाती है. कई लोग इसको नजरअंदाज भी कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना सेहत पर भारी पड़ सकता है. अगर आपके शरीर पर अचानक बहुत सारे दाने निकल गए हैं तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह स्किन की एक खतरनाक बीमारी हो सकती है. जिसका समय पर इलाज कराना जरूरी है. डॉक्टरों के मुताबिक, शरीर पर अचानक दाने निकलना सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस बीमारी का लक्षण होता है. आइए इस बीमारी के बारे में जानते हैं.
सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस स्किन में होने वाली एक खतरनाक बीमारी है. जिन लोगों की स्किन में सूजन ज्यादा होती है या स्किन में किसी तरह की एलर्जी हो जाती है तो इस तरह की समस्या होती है. सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस की समस्या नाक, पीठ, छाती और कान के आसपास होती है. शरीर के इन हिस्सों में दाने निकलने लगते हैं. अगर समय पर इस समस्या का इलाज न हो तो मरीज की स्थिति बिगड़ने का खतरा रहता है.
क्यों होती है सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस
दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल में त्वचा विज्ञान विभाग के पूर्व डॉ. भावुक धीर बताते हैं कि इस बीमारी के होने का कोई एक कारण नहीं है. लबे समय से बनी हुई कोई स्किन एलर्जी, किसी तरह का मेंटल स्ट्रेस या स्किन पर किसी साबुन या केमिकल के साइड इफेक्ट्स की वजह से ऐसा होता है. कुछ लोग कई सालों से दवाएं खा रहे होते हैं.
अगर इन दवाओं में सोरालेन और लिथियम ज्यादा होता है तो भी सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस की समस्या हो सकती है. इसकी शुरुआत में स्किन में पपड़ी वाले पीले और लाल दाने निकलने लगते हैं. ये दाने शुरू में हल्के होते हैं, लेकिन धीरे-धीरे बढ़ते रहते हैं. इन दानों में खुजली भी होने लगती है.
डॉ धीर बताते हैं कि सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस को रूसी, सेबोरहाइक एक्जिमा और सेबोरहाइक सोरायसिस भी कहा जाता है. ये बीमारी बच्चों में भी होती है.
क्या होते हैं लक्षण
आपकी खोपड़ी, बाल, भौहें, दाढ़ी या मूंछ पर रूसी होना
शरी पर सफेद या पीले रंग की पपड़ी होना
दाने जो भूरी या काली त्वचा वाले लोगों में गहरे या हल्के दिख सकते हैं
अंगूठी के आकार के (कुंडलाकार) दाने निकलना
कैसे करें बचाव
स्किन की केयर करें
अगर शरीर में ज्यादा डैंड्रफ की समस्या है तो इलाज कराएं
खानपान का ध्यान रखें
रोजाना एक्सरसाइज करें.