fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

Siddharth Aditi Rao Hydari Wedding: सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी एक दूजे के हुए, तेलंगाना के मंदिर में गुपचुप रचाई शादी! | Actor Siddharth and Aditi Rao Hydari sectretly tie the knot at a temple in Telangana


Siddharth Aditi Rao Hydari Wedding: सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी एक दूजे के हुए, तेलंगाना के मंदिर में गुपचुप रचाई शादी!

एक्टर सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने रचाई शादी

बॉलीवुड के गलियारों में तेजी से एक खबर फैल रही है. चर्चा है कि बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने गुपचुप शादी रचा ली है. मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों ने वानापर्थी के श्री रंगानायक स्वामी मंदिर में शादी की है. दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अब माना जा रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे को हमेशा-हमेशा के लिए अपना जीवनसाथी बना लिया है. खबरें तो ये भी थीं कि अदिति राव और सिद्धार्थ काफी समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. दोनों के प्यार की शुरुआत फिल्म के सेट पर हुई थी.

खबरों की मानें तो अदिति और सिद्धार्थ ने ट्रेडिशनल रीति-रिवाजों के साथ अपनी शादी की सभी रस्में निभाई हैं. इस शादी के लिए तमिलनाडु के पुजारियों को खासतौर पर बुलाया गया था, जिस मंदिर में दोनों की शादी हुई इस जगह से एक्ट्रेस अदिति का खास कनेक्शन है.

ये भी पढ़ें

मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ और अदिति की शादी बेहद सादगी के साथ हुई है. दोनों की शादी में घरवालों के साथ-साथ बेहद खास रिश्तेदार ही शामिल थे. हालांकि अभी तक इस जोड़ी की तरफ से शादी को लेकर किसी भी तरह की कोई तस्वीर या अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इसलिए अभी भी फैन्स को सिद्धार्थ और अदिति की शादी की तस्वीर के सामने आने का इंतजार है. ताकि वह इस खबर पर पूरी तरह से यकीन कर पाएं.

सिद्धार्थ और अदिति को अक्सर साथ देखा जाता था. दोनों एक-दूसरे के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर किया करते हैं. हालांकि सिद्धार्थ और अदिति ने खुलकर कभी अपने रिलेशन को लेकर बात नहीं की. ऐसे में अगर इनकी शादी की खबर सही साबित होती है, तो फैन्स खुशी से झूम उठेंगे. बता दें, सिद्धार्थ और अदिति ने फिल्म महा समुद्रम में साथ काम कर चुके हैं.





RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular