लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी है. इस बीच पार्टी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. विदिशा से पूर्व विधायक शशांक भार्गव मंगलवार को कांग्रेस छोड़ बीजेपी को अपना लिया है. साथ ही नर्मदापुरम और नरसिंहपुर से भी कई नेता और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन किया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा मौजूद रहे. वीडियो में देखें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्या कुछ कहा?