fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

2 सीट, 1 पार्टी और 5 नाम…आखिर रामपुर मुरादाबाद में कौन फाइनल हुआ सपा का उम्मीदवार? | rampur moradabad lok sabha seats samajwadi party finally declares names ST Hasan imam maulana mohibullah nadvi


2 सीट, 1 पार्टी और 5 नाम...आखिर रामपुर-मुरादाबाद में कौन फाइनल हुआ सपा का उम्मीदवार?

मोहिबुल्लाह नदवी, अखिलेश यादव और एसटी हसन

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव पहले चरण से ही काफी दिलचस्प नजर आ रहा है. खासकर, समाजवादी पार्टी के खेमे में खूब हलचल है. मुरादाबाद और रामपुर सीट पर उम्मीदवारों को लेकर जमकर उलटफेर हो रहा है. आज नामांकन का आखिरी दिन है और इससे ठीक ऐन पहले जाकर स्थिति स्पष्ट हो पाई है. वरना जनता तो छोड़िए, जो उम्मीदवार हैं उनको खुद भी अपनी उम्मीदवारी का भरोसा नहीं था.

अब खबर ये है कि मुरादाबाद सीट से सिटिंग सांसद एस टी हसन ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार होंगे. हालांकि, टिकट की रेस में जिन रूचि वीरा का नाम चल रहा था, उन्होंने भी नामांकन कर दिया है. वहीं, आजम खान के गढ़ कहे जाने वाले रामपुर से इमाम मोहिबुल्लाह सपा के प्रत्याशी होंगे. बता दें कि पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है और आज नामांकन का आखिरी दिन है. पश्चिम यूपी की अन्य सीटों के साथ मुरादाबाद और रामपुर में पहले चरण में ही मतदान होना है.

मुरादाबाद में कभी एसटी तो कभी रूचि वीरा

एस टी हसन के नामांकन के बावजूद मंगलवार को अचानक ये खबर आई कि मुरादाबाद से सपा ने रूचि वीरा को उम्मीदवार बना दिया है. बिजनौर की रहने वाली रूचि वीरा और उनके समर्थक भी खुश हो गए. रूचि वीरा को आजम खान का करीबी माना जाता है. पार्टी हाईकमान से आश्वासन मिलने के बाद रूचि वीरा ने आज नामांकन भी कर दिया. हालांकि, खबर ये भी आई थी कि अखिलेश ने उन्हें नामांकन न करने के लिए बोला है, लेकिन मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया है. उन्होंने साफ कहा कि अखिलेश जी ने उनसे मना नहीं किया है.

ये भी पढ़ें

अब स्थिति ये है कि एसटी हसन और रूचि वीरा दोनों ने ही नामांकन कर दिया है.

रामपुर में भी चला ड्रामा

आजम खान जेल में हैं, लिहाजा इस बार रामपुर सीट को लेकर भी सपा में काफी असमंजस की स्थिति नजर आई. आजम खान समेत रामपुर के सपा नेताओं ने मांग रखी थी कि अखिलेश यादव खुद यहां से लड़ें, लेकिन अखिलेश इस बात के लिए राजी नहीं हुए. इस बात पर जिले के सपा नेता नाराज हो गए और उन्होंने चुनाव का बॉयकॉट करने की धमकी पार्टी हाईकमान को दे डाली. खबर ये भी आई कि आजम खान के करीबी आसिम रजा ने पर्चा खरीद लिया है.

एक तरफ मुरादाबाद में अखिलेश की सिरदर्दी बढ़ी हुई थी, तो दूसरी तरफ रामपुर के अपने नेता ही उन्होंने चैलेंज करते नजर आ रहे थे. इस बीच अखिलेश ने एक ऐसे नाम को आगे कर दिया जिसका संबंध राजनीति से ज्यादा धर्म से है. सपा ने रामपुर से इमाम मोहिबुल्ला नदवी को उम्मीदवार बना दिया है. मोहिबुल्लाह नदवी दिल्ली में संसद वाली मस्जिद में नमाज पढ़ाते हैं और रामपुर के ही रहने वाले हैं. रामपुर की स्वार तहसील में इमाम मोहिबुल्लाह का गांव है.



RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular