fbpx
Sunday, September 8, 2024
spot_img

मरे हुए भाई को दफनाने से पहले ताबूत खोला, फिर काट लिया कान, वजह जान पुलिस भी हैरान – NPB LIVE

एक व्यक्ति ने अपने मरे हुए भाई को दफनाने से पहले ताबूत खोला, फिर धारदार चाकू से कान काटकर अपने पास रख लिया. हालांकि, ऐसा काम करने के लिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन पुलिस उस वक्त हैरान रह गई, जब व्यक्ति ने अपनी घिनौनी करतूत के पीछे की वजह बताई.

एक व्यक्ति ने अपने भाई के शव के साथ जो कुछ भी किया, वो चौंका देने वाला है. अंतिम संस्कार से ऐन पहले व्यक्ति ने चुपके से भाई का कान काटकर अपने पास रख लिया. हालांकि, वह पुलिस के शिकंजे से बच नहीं पाया. उसे कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन पुलिस उस वक्त सकते में आ गई, जब व्यक्ति ने अपनी इस घिनौनी करतूत के पीछे की वजह बताई.

हैरान करने वाला यह मामला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी का है. Jian Zhong Li पर अपने भाई की लाश के साथ छेड़छाड़ का आरोप है. आरोप है कि उसने शव को दफनाने से ठीक पहले ताबूत खोलकर कान काट लिया था. मामला 4 मार्च, 2022 का है. लेकिन जियान ने अब जाकर अपनी इस घिनौने कृत्य की सफाई दी है. उसने जो कुछ भी बताया, उसे जानकर पुलिस हैरान रह गई.

जियान ने दावा किया कि उनका भतीजा चेंग नाजायज औलाद है. इसे साबित करने के लिए उनके पास और कोई चारा नहीं बचा था. इसलिए उन्होंने डीएनए सैंपल के लिए भाई का कान काटा था. जियान के भाई की 58 की उम्र में फेफड़ों की गंभीर बीमारी के चलते मौत हो गई थी. असल में मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ है.

जियान के भाई के पास काफी दौलत थी. इसमें सिडनी में एक मिलियन डॉलर का घर भी शामिल है. लेकिन भाई ने मौत से पहले कोई वसीयत नहीं छोड़ी थी. जियान का कहना था कि चेंग डीएनए टेस्ट करवाना नहीं चाहता था, इसलिए बतौर सैम्पल उसे कान काटना पड़ा.शख्स ने कहा, भाई की विरासत की असली हकदार उनकी 91 वर्षीय मां है. क्योंकि, उनके रहने की जगह ठीक नहीं है. वहीं, भरण-पोषण के लिए भी उन्हें कुछ मिलना चाहिए.

ऐसे हुआ था खुलासा

अब आप सोच रहे होंगे कि जब जियान ने सबकी नजर से बचकर कान काटा था, तो फिर वो पकड़ा कैसे गया. दरअसल, कान का टुकड़ा भाई का ही है, इसे साबित करने के लिए उसे फ्यूनरल सर्विस वालों से साइन कराने की जरूरत थी. लेकिन अधिकारियों ने ऐसा करने से मना कर दिया और मृतक के परिजन को सूचित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर जियान के घर से कान के टुकड़े को जब्त किया. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. यह भी साबित हुआ कि चेंग मृत भाई का जायज बेटा है. जियान केवल प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular