स्कूटी पर काम करता दिखा शख्स
शहर में रहना और अपने परिवार के साथ अच्छे से रहना इतना आसान नहीं है. इसके लिए काफी ज्यादा मेहनत की जरुरत होती है और इसके लिए कई बार हम लोगों को ऐसे भी काम करने पड़ते हैं, जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं. खासकर अगर आप दिल्ली, बैंगलोर, कोलकाता या फिर मुंबई में रहते हैं तो आपके ऊपर ये जिम्मेदारी कुछ ज्यादा ही देखने को मिल जाती है. अब इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है.
अगर आप इंटरनेट पर एक्टिव रहते हैं तो यहां एक बेंगलुरु से जुड़ा कोई ना कोई किस्सा सुनने में जरूर देखने को मिलता है. यहां भले ही हाई इनकम वाले लोग लेकिन उनके भी ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल हुए है जिसमें वो झुग्गी-झोपड़ी वालों की तरह बाल्टी लेकर टैंकर के आगे खड़े हो, लेकिन इन दिनों इस शहर से एक ऐसा वीडियो हमें देखने मिला. जहां एक शख्स चलते स्कूटर में ऑफिस का काम निपटाता नजर आ रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि युवक ने गोद में उसने लैपटॉप रखा हुआ है, जिस पर वो एक मीटिंग अटेंड कर रहा है.
यहां देखिए वीडियो
Bengaluru is not for beginners 😂
(🎥: @nikil_89) pic.twitter.com/mgtchMDryW
— Peak Bengaluru (@peakbengaluru) March 23, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स हेलमेट लगाकर चलती स्कूटी पर अपने अपने ऑफिस की मीटिंग निपटाता नजर आ रहा है. क्लिप में आप देख सकते हैं कि शख्स ने अपनी टांगों पर लैपटॉप रखा हुआ है और जूम कॉल अटेंड कर रहा है. इस वीडियो पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं
इस वीडियो को एक्स पर @peakbengaluru नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस तरीके से कौन से ऑफिस वाले काम करवाते हैं.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ ये भाई पक्का आईटी कंपनी में काम करता होगा.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ ये पक्का अपनी शिफ्ट में काम पूरा नहीं कर पाया होगा.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.