fbpx
Saturday, September 7, 2024
spot_img

Free Mein IPL Kaise Dekhe: फ्री में कैसे देखें IPL 2024 क्रिकेट मैच – NPB LIVE

Free Mein IPL Kaise Dekhe: आईपीएल 2024 मार्च 22 को शुरू होने वाला हैं। ऐसे में अगर आप जानना चाहते है कि IPL 2024 लाइव कैसे देखें तो हम आपको बताएँगे कि कैसे और किसी ऐप पर IPL 2024 लाइव कैसे देख सकते हैं।

जैसा कि हम सभी जानते है, IPL भारत का सबसे पोपुलर और महंगा टूर्नामेंट होने वाला हैं जिसे हर साल आयोजित किया जा रहा हैं। भारत में आधे से ज्यादा जनता आईपीएल क्रिकेट मैच देखना पसंद करते हैं। ऐसे में कई क्रिकेट फैन है जो नहीं जानते कि IPL Live Kaise Dekhe Free में।

भारत में आईपीएल किसी Festival से कम नहीं होता इसलिए क्रिकेट फैन्स एक भी मैच छोड़ना नहीं चाहते हैं।

Free Mein IPL Kaise Dekhe

भारत में टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) प्रेमियों की कोई कमी नहीं है। लेकिन आज ऐसे कई लोग है जिनको आईपीएल 2024 मैच लाइव कैसे देखे? के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं होता। ये लोग आईपीएल के इतने दीवाने होते हैं कि आईपीएल लाइव मैच देखने के तरीके तलाशते रहते हैं, लेकिन मिलता कुछ नहीं ।

यदि आप भी इनमें से हैं और आईपीएल फ्री में देखना चाहते है तो हम कुछ आसान तरीके आपके लिए लाए हैं जिनके द्वारा आप मोबाइल या लैपटॉप पर Free IPL Match 2024 का आनंद ले सकते हैं। तो आइये जानते है।

मोबाइल पर कैसे देखें लाइव मैच :

क्रिकेट फैन्स JioCinema ऐप या वेबसाइट पर आईपीएल 2024 गेम्स को मुफ्त में ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम का मज़ा ले सकते है.

रिलायंस जियो ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह आईपीएल 2024 के पूरे सीजन को 4K रिज़ॉल्यूशन (अल्ट्राएचडी) में मुफ्त में स्ट्रीम करेगा. अगर आप जियो ग्राहक हैं तो आप जियो सिनेमा पर सभी मैच मुफ्त में देख पाएंगे.

Live Ipl Dekhne Wala Apps (Top फ्री में मैच देखने वाला ऐप)

लाइव आईपीएल मैच देखने के लिए कई सारे ऐप्स हैं लेकिन यदि आप भारत से इस लेख को पढ़ रहे हैं, अर्थात अगर आप इंडिया से आईपीएल मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो आपको ज्यादा विचार करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि बिल्कुल फ्री में आप लाइव आईपीएल देख सकते हैं। इसका तरीका नीचे देखें।आईपीएल देखना जिओ ने और भी सरल बना दिया है क्योंकि जिओ ने एक ऐप लाया है जिसका नाम JioCinema है, जिसके माध्यम से आप TATA IPL को पूरी तरह से मुफ्त में देख सकते हैं।

फ्री में आईपीएल कैसे देखें;

ऐसे में अगर आप घर बैठे IPL 2024 देखना चाहते है तो आप Jio Cinema ऐप पर सभी क्रिकेट मैचों को देख सकते है।

इस ऐप पर सिर्फ जियो सब्सक्राइबर ही नहीं, बल्कि Airtel, VI, BSNL आदि के यूजर्स मुफ्त में जियो सिनेमा ऐप आईपीएल मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां तक ऐसे यूजर जिनके पास जियो का सिम नहीं है वो भी फ्री में मैच लाइव देख पाएंगे।

  • फ्री में आईपीएल 2024 देखने के लिए Jio Cinema ऐप इनस्टॉल करें और ओपन करें।
  • इसके बाद ऐप में अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करें।
  • लॉग इन हो जाने के बाद IPL 2024 दिखेगा जहाँ क्लिक करके 4K, HD, HQ आदि क्वालिटी में देख सकते हैं।

लैपटॉप पर आईपीएल के मैच देखने के लिए Jio Cinema वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

IPL Free Live App List :-

नमस्कार दोस्तों हमने आपको नीचे सारणी में कुछ App के नाम ओर उनके लिंक दिए है जिनको डाउनलोड कर के फ्री में आईपीएल 2024 को आसानी से देख सकते है।

IPL Free Live App Download Link 
JioCinema Download Now
Cricket Line Guru Download Now
CricBuzz Download Now
Pikashow Download Now
ThopTV Download Now

फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप

क्या आप किसी ऐसे App या वेबसाईट की तलाश कर रहे है, जहां से आप फ्री में आईपीएल को देख सकते है तो इसके लिए मार्केट में बहुत सारे App ओर वेबसाईट मोजूद है। जिनकी मदद से आप आसानी से आईपीएल 2024 को देख सकते है। लेकिन उन्मे से सबसे बढ़िया आप JIoCinema है जहा से आप आसानी से आईपीएल 2024 को फ्री में देख सकते है। ओर बाकी App की लिस्ट हमने आपको ऊपर सारणी में दिया है।

IPL Free on Which Channel

अगर आप लाइव आईपीएल मैच देखना चाहते है तो इसके लिए सबसे बढ़िया एप ओर वेबसाईट JIoCinema है जहां से आप आसानी से आईपीएल 2024 का मैच लाइव देख सकते है। तो आज ही इस एप को डाउनलोड कर सकते है। ओर आईपीएल का आनंद ले सकते है।

IPL Match Today

शुक्रवार को खेले जाने वाले पहले मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है। चेन्नई अपने पिछले खिताब के बचाव में इस सीजन का पहला मुकाबला जीतने का मोका बनाने वाली है, जबकि आरसीबी जीत के साथ इस संस्करण का आगाज करने आएगी।

निष्कर्ष

आज के इस ब्लॉग में हमने आपको Free Mein IPL Kaise Dekhe: फ्री में कैसे देखें IPL 2024 क्रिकेट मैच के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। जिस से आप आसानी से  Free Mein IPL देख सकते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular